Rashtriya Pioneer Pride: संयुक्त राष्ट्र महासचिव भारत के दौरे पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव भारत के दौरे पर ================================================================================ Dilip Thakur on 01/10/2018 12:22:00 एंटोनियो गुटेरस कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस सोमवार को तीन दिवसीय प्रवास पर भारत पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आतंक और चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में भारत यूएन का प्रमुख साझेदार है। आतंकवाद को फंडिंग रोकने और उससे लड़ने की क्षमता बढ़ाने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भारत से बात होगी। संयुक्त राष्ट्र और भारत के बीच सहयोग बढ़ाने की योजना है। इस साल भारत सरकार ने आतंक के खिलाफ लड़ाई के लिए यूएन के काउंटर टेरेरिज्म आॅफिस को साढ़े 5 लाख डॉलर के सहयोग की घोषणा की है। भारत और संयुक्त राष्ट्र यात्रियों की अग्रिम सूचना साझा करने की योजना भी बना रहे हैं।