Rashtriya Pioneer Pride: गोगोई देश के नए चीफ जस्टिस बने गोगोई देश के नए चीफ जस्टिस बने ================================================================================ Dilip Thakur on 03/10/2018 12:14:00 राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, पिता असम के सीएम रह चुके हैं नई दिल्ली। जस्टिस रंजन गोगोई ने आज बुधवार को देश के 46वें चीफ जस्टिस अर्थात प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में सुबह आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई। देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र से वे पहले जज हैं जो सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पद तक पहुंचे हैं। उनके पिता असम के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। गोगोई से पहले दीपक मिश्रा चीफ जस्टिस थे। वे हाल ही में रिटायर हुए हैं। नए चीफ जस्टिस गोगोई के पास सोने का कोई गहना नहीं है। उनकी पत्नी के पास जो गहने हैं वे उन्हें विवाह के समय माता-पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों की तरफ से भेंट में दिए गए थे। सीजेआई गोगोई पर कोई कर्ज या अन्य देनदारियां नहीं हैं।