Rashtriya Pioneer Pride: भारत-रुस शिखर सम्मेलन आज भारत-रुस शिखर सम्मेलन आज ================================================================================ Dilip Thakur on 05/10/2018 12:35:00 पुतिन और मोदी के बीच होगी चर्चा नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 2 दिवसीय भारत प्रवास पर गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। पुतिन के साथ उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनकी एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। 19वां भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आज शुक्रवार को प्रारंभ होगा। सम्मेलन में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की समीक्षा की संभावना है। ईरानी कच्चे तेल के आयात पर अमेरिकी प्रतिबंधों सहित प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। यात्रा के दौरान एस-400 मिसाइल प्रणाली पर समझौता होगा। क्रेमलिन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि इस यात्रा की खास बात एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की आपूर्ति के लिए समझौते पर दस्तखत करना है। यह करार 5 अरब डॉलर का होगा।