Rashtriya Pioneer Pride: पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा संभवत: आज पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा संभवत: आज ================================================================================ Dilip Thakur on 06/10/2018 11:49:00 चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3 बजे नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग आज शनिवार को मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। घोषणा होने के साथ ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी। घोषणा के पहले ही कांग्रेस ने आयोग की कार्यपद्धति पर सवाल उठा दिए हैं। दरअसल आयोग ने मीडियाकर्मियों को सूचित किया था कि आज दोपहर 12.30 बजे अर्जेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। इसके बाद अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदल कर दोपहर 3 बजे कर दिया गया। आयोग के इस कदम पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि दोपहर 1 बजे अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करने वाले हैं और इसी कारण चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदल दिया है। जिन पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा की जा सकती हैं उनमें मप्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलांगना शामिल हैं।