Rashtriya Pioneer Pride: विमान दीवार से टकराया विमान दीवार से टकराया ================================================================================ Dilip Thakur on 12/10/2018 10:36:00 त्रिची से उड़े विमान को मुंबई में सुरक्षित उतारा त्रिची। त्रिची एयरपोर्ट पर बीती रात बड़ा हादसा होते-होते बचा। त्रिची से दुबई जा रहे विभान का निचला हिस्सा कंपाउंड की दीवार से रगड़ते हुए निकला। विमान में 136 व्यक्ति सवार थे। बाद में विमान को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। मुंबई में विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। वहां से दूसरे विमान से यात्रियों को दुबई रवाना किया गया। एयर इंडिया द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मामले की जांच कराई जारही है। डीजीसीए को भी जानकारी दे दी गई है।