Rashtriya Pioneer Pride: पेटीएम के फाउंडर को धमकी, मांगे 20 करोड़ पेटीएम के फाउंडर को धमकी, मांगे 20 करोड़ ================================================================================ Dilip Thakur on 23/10/2018 13:53:00 एक महिला सहित तीन गिरफ्तार नई दिल्ली। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा और उनके भाई अजय शेखर शर्मा को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। शर्मा बंधुओं का आरोप है कि उनकी सेक्रेटरी सोनिया धवन ने डेटा चोरी कर लिया। डेटा सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए 20 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। विजय शेखर शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने सोनिया समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है। अजय शेखर ने पुलिस को बताया कि 20 सितंबर को पहली बार थाईलैंड के वर्चुअल नंबर से धमकी भरा कॉल आया था जिसमें कहा गया था कि 20 करोड़ नहीं दिए तो पूरा डेटा लीक कर दिया जाएगा। दूसरे दिन उसी नंबर से विजय शेखर को भी कॉल आया था। इस कॉल को इजरायल के आईटी एक्सपर्ट की मदद से ट्रेस किया गया क्योंकि पुलिस वर्चुअल नंबर को ट्रेस नहीं कर पा रही थी। इसलिए पेटीएम कंपनी के अधिकारियों ने इजरायल के एक्सपर्ट से मदद ली तब कोलकाता में रहने वाले आरोपी की जानकारी पता लगी। नोएडा के एसएसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि पेटीएम के मालिक ने एक महिला और उसके सहयोगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि आरोपियों ने कंपनी का डेटा चुराया और अब लीक करने की धमकी देकर 20 करोड़ रुपए मांग रहे हैं। पुलिस ने अब तक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।