Rashtriya Pioneer Pride: स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना ने ली कोर्ट की शरण स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना ने ली कोर्ट की शरण ================================================================================ Dilip Thakur on 23/10/2018 14:38:00 रिश्वत मामले में सीबीआई ने दर्ज की है एफआईआर नई दिल्ली। सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने हाईकोर्ट की शरण ली है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने अस्थाना के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामले में एफआईआर दर्ज की है। अस्थाना ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आग्रह किया है कि उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए और उन पर कोई कठोर कार्रवाई न की जाए। उधर सीबीआई ने इसी मामले में गिरफ्तार डिप्टी एसपी देवेंद्र कुमार का 10 दिनों का रिमांड मांगा है। देवेंद्र कुमार के वकील ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है।