Rashtriya Pioneer Pride: हमला : 2 पुलिसकर्मी और पत्रकार की मौत हमला : 2 पुलिसकर्मी और पत्रकार की मौत ================================================================================ Dilip Thakur on 30/10/2018 14:24:00 छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने घात लगा कर किया हमला दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर घातक हमला किया है। राज्य के दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया। जिसमें 2 जवान शहीद हो गए और 1 पत्रकार की भी मौत हो गई। कुछ दिन पहले बीजापुर में भी नक्सलियों के हमले में 4 जवान शहीद हो गए थे। राज्य में 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 18 सीटों पर 12 नवंबर को तथा दूसरे चरण में 78 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हमला दूरदर्शन की टीम पर किया गया। हमले में डीडी के कैमरामैन अच्युतानंद साही की मौत हो गई। दूरदर्शन की टीम चुनाव प्रक्रिया के कवरेज के लिए जा रही थी। हमले में दो पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए हैं तथा दो पुलिसकर्मियों गंभीर रूप से घायल हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने डीडी के कैमरामैन की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि इस समय वे मृतक के परिवार के साथ हैं। हम उनके परिवार की देखभाल करेंगे। मैं ऐसे सभी मीडियाकर्मियों को सलाम करता हूं जो इस तरह के खतरनाक इलाकों में कवरेज के लिए जाते हैं।