Rashtriya Pioneer Pride: सुषमा नहीं लड़ेंगी अगला चुनाव सुषमा नहीं लड़ेंगी अगला चुनाव ================================================================================ Dilip Thakur on 20/11/2018 14:52:00 इंदौर में की घोषणा इंदौर। विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज 2019 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। सुषमा स्वराज ने मंगलवार को इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान यह घोषणा की। वे विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के तहत मप्र के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि इस बारे में फैसला पार्टी को लेना है लेकिन मैंने अगला चुनाव नहीं लड़ने का मन बना लिया है। सुषमा वर्तमान में मप्र के विदिशा से लोकसभा सांसद हैं। वे भाजपा की महिला ब्रिगेड के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक हैं।