Rashtriya Pioneer Pride: राम मंदिर : रथयात्रा 1 दिसंबर से राम मंदिर : रथयात्रा 1 दिसंबर से ================================================================================ Dilip Thakur on 30/11/2018 14:23:00 आरएसएस ने संभाली कमान, पूरे देश में निकलेगी यात्रा नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अब कमान संभालने जा रहा है। 1 दिसंबर से दिल्ली में रथयात्रा निकाली जा रही है। 9 दिसंबर तक रथ दिल्ली के विभिन्न इलाकों में घूमेगा। इसके बाद यात्रा पूरे देश में जाएगी। संघ की इस रथयात्रा का उद्देश्य राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर के लोगों का समर्थन जुटाना है। इसे 'संकल्प रथयात्रा' नाम दिया गया है। यात्रा की जिम्मेदारी संघ के सहयोगी संगठन 'स्वदेशी जागरण मंच' को सौंपी गई है। 1 दिसंबर को संघ के प्रांत संघचालक कुलभूषण आहूजा दिल्ली के झंडेवालान मंदिर से हरी झंडी दिखा कर इसका शुभारंभ करेंगे। विश्व हिंदू परिषद और संत समाज द्वारा राम मंदिर के मुद्दे को पहले ही उठाया जा चुका है। 25 नवंबर को अयोध्या में धर्मसभा भी आयोजित की गई थी। जिसमें संघ की भूमिका प्रमुख थी।