Rashtriya Pioneer Pride: मप्र में कांटे की टक्कर मप्र में कांटे की टक्कर ================================================================================ Dilip Thakur on 11/12/2018 10:42:00 राजस्थान व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइल माने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। प्रारंभिक रुझानक को देखने से लगता है कि कांग्रेस की पकड़ मजबूत होती जा रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के संकेत हैं, जबकि मध्यप्रदेश में कांटे का मुकाबला दिख रहा है। तेलंगाना में टीआरएस एकतरफी जीतते दिखाई दे रही है। 85 सीटों पर टीआरएसआगे है। कांग्रेस 22 सीटों पर आगे है। छत्तीसगढ़, राजस्थान में यदि प्रारंभिक रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। मध्यप्रदेश में कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है। यहां 112 सीटों पर कांग्रेस और 110 सीटों पर भाजपा को बढ़त है। बहुमत के लिए 116 सीटें चाहिए। राजस्थान में कांग्रेस की बढ़त लगातार जारी है। 106 सीटों पर कांग्रेस और 72 सीटों पर बीजेपी आगे है।