Rashtriya Pioneer Pride: भल्ला ने पीएम आथिक सलाहकार परिषद छोड़ी भल्ला ने पीएम आथिक सलाहकार परिषद छोड़ी ================================================================================ Dilip Thakur on 11/12/2018 13:39:00 सदस्यता से दिया इस्तीफा नई दिल्ली। प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और स्तंभकार सुरजीत भल्ला ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भल्ला ने ट्विटर पर लिखा कि पीएम ईएसी की सदस्यता से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय पीएम ईएसी के प्रमुख हैं वहीं अर्थशास्त्री रथिन रॉय, आशिमा गोयल और शमिका रवि इसके सदस्य हैं। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था। पटेल आरबीआई के 24वें गवर्नर थे।