Rashtriya Pioneer Pride: 10 करोड़ जमा कराएं, फिर जाएं विदेश 10 करोड़ जमा कराएं, फिर जाएं विदेश ================================================================================ Dilip Thakur on 30/01/2019 12:23:00 कार्ति चिदम्बरम पर कोर्ट की सख्त नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि वे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हों। ईडी के आवेदन के बाद कोर्ट ने कार्ति को एयरसेल-मेक्सिस डील और आईएनएक्स मीडिया केस में 5 से 7 मार्च तक और 12 मार्च को ईडी के समक्ष पेश होने के लिए कहा है। कार्ति द्वारा विदेश जाने की अनमति मांगने पर कोर्ट ने 10 करोड़ रुपए जमा कराने के आदेश दिए। सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया तो उन पर सख्ती की जाएगी। कोर्ट ने कार्ति को कहा कि वे चाहे जो करें लेकिन कानून से खेलने की कोशिश न करें। यदि जांच में सहयोग नहीं किया तो विदेश जाने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।