Rashtriya Pioneer Pride: सलमान खान बोले- मेरा दिल दहल गया सलमान खान बोले- मेरा दिल दहल गया ================================================================================ Dilip Thakur on 15/02/2019 13:50:00 बॉलीवुड सितारों ने की पुलवामा आतंकी हमले की निंदा मुंबई। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने पर पूरा देश गम में डूबा है। बॉलीवुड के फिल्मी सितारे भी इस घटना से दु:खी हैं। उन्होंने एक स्वर में इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है। फिल्मी सितारों ने इस हमले की निंदा सोशल मीडिया पर की है। सलमान खान - मेरा दिल उस समय दहल गया जब पता चला कि पुलवामा में देश के कई वीर जवानों ने अपनी जान गंवा दी। उनके परिवार वाले शहीद के परिवारवाले बन गए... हमारे परिवार वालों के बचाने के लिए। अमिताभ बच्चन - महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा- पुलवामा से परेशान करने वाली खबर आ रही है। जब लोग प्यार का उत्साह मनाते हैं तो नफरत अपने बदसूरत सिर को भी उठाती है। मेरे विचार और प्रार्थना शहीद परिवार वालों के साथ हैं। जावेद अख्तर- मशहूर कवि और गीतकार जावेद अख्तर ने ट्विटर पर कहा- सीआरपीएफ से मेरा रिश्ता बेहद खास रहा है। मैंने उनका गान लिखा है। मैं सीआरपीएफ के कई अधिकारियों से भी मिल चुका हूं। बहादुरों के लिए मैंने उनसे हमेशा सम्मान और प्यार सीखा है। मैं शहीदों के प्रति दु:ख प्रकट करता हूं। ऋषि कपूर- न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट में लिखा- यह हमला कायरता को दर्शाता है। इतना खतरनाक क्राइम करने वाले कश्मीर के लोगों के दोस्त नहीं बन सकते। हम बहादुर जवानों के परिवार वालों के साथ खड़े हैं। अनुपम खेर - अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया- इस कायरता भरे हमले को जानने के बाद अंदर से बहुत दु:खी हुआ हूं और गुस्सा भी हूं। जिन परिवारों ने अपना बेटा, भाई, पति, पिता और बच्चों को इस हमले में खोया है उनके लिए मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। हमारे घायल जवानों के जल्द ठीक होने की भी कामना करता हूं। अनुष्का शर्मा- सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले की खबर पढ़ते हुए सबसे ज्यादा दु:ख है। मेरी संवेदना और प्यार शहीदों के परिवार के लिए। रितेश देशमुख- अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा- इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए हमारे जवानों के परिजनों के लिए मेरी हार्दिक संवेदनाएं। आतंकियों ने दोबारा कायरता का सबूत दिया जो बिल्कुल भी सहनीय नहीं है। अक्षय कुमार- अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा-शहीद हुए जवानों के लिए बेहद द:ुखी हूं। भगवान शहीदों की आत्मा को शांति दे, उनके परिजनों को इस दु:खभरी घड़ी में हौंसला दे। आशा करता हूं कि घायल जवान जल्दी ठीक हों लेकिन इस हमले को ऐसे जाया नहीं जाने देंगे। प्रियंका चोपड़ा- अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका किए ट्वीट में कहा है- नफरत का कोई जवाब नहीं होता है। शहीदों और घायल जवानों के परिवारवालों को ताकत मिले। रणवीर सिंह- अभिनेता रणवीर सिंह ने दु:ख प्रकट करते हुए ट्विटर पर लिखा- जवानों पर हुआ आतंकी हमला घृणा पूर्ण और कायरता भरा है। हमारे बहादुर जवानों के परिवारवालों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। विक्की कौशल- 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के एक्टर विक्की कौशल ने लिखा- खबर सुनकर मैं काफी हैरान और दु:खी हूं। शहीद हुए बहादुर जवानों के परिवारवालों के लिए मेरी संवेदना है और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना हूं।