Rashtriya Pioneer Pride: अभिनेताओं ने भी मदद का हाथ बढ़ाया अभिनेताओं ने भी मदद का हाथ बढ़ाया ================================================================================ Dilip Thakur on 20/02/2019 13:59:00 सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिजनों को दी सहायता नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद देश के विभिन्न क्षेत्रों से शहीदों के परिजनों की मदद के लिए हाथ बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में बॉलीवुड के कलाकार भी आगे आए हैं। सलमान खान बीइंग ह्यूमन संस्था के माध्यम से विभिन्न कार्यों के लिए लोगों की मदद करते रहते हैं। उन्होंने इसी संस्था के माध्यम से शहीदों के परिजनों को 22 लाख रुपए की सहायता की है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवार को 5-5 लाख रुपए की मदद की है। यह राशि 2 करोड़ रुपए से अधिक है। अक्षय कुमार ने केंद्र सरकार के फंड रेजिंग इनिशेटिव भारत के वीर के माध्यम से 5 करोड़ की राशि दी है। पंजाबी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर दिलजीत दोसांझ ने 3 लाख रुपए दिए हैं।