Rashtriya Pioneer Pride: भारत को मिला तीन देशों का साथ भारत को मिला तीन देशों का साथ ================================================================================ Dilip Thakur on 28/02/2019 11:32:00 अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस में पेश किया प्रस्ताव न्यूयॉर्क। पुलवामा हमले की साजिश रचने वाले जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ भारत को कूटनीतिक मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ब्लैक लिस्ट करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। जिसमें कहा गया है कि जैश ने ही सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति से कहा कि वह मसूद अजहर के खिलाफ वैश्विक आतंकवादी घोषित करे, उसकी वैश्विक यात्रा पर प्रतिबंध लगाए और उसकी संपत्तियों को जब्त करे। परिषद में चौथी बार इस तरह का प्रस्ताव पेश किया जा रहा है। ताजा प्रस्ताव पारित होगा या नहीं यह चीन के रुख पर निर्भर करेगा। चीन वीटो पॉवर से लैस सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है और मसूद के खिलाफ सुरक्षा परिषद प्रस्ताव पर वह कई बार वीटो कर चुका है।