Rashtriya Pioneer Pride: देश में सबसे सुरक्षित शहर है चैन्नई देश में सबसे सुरक्षित शहर है चैन्नई ================================================================================ Dilip Thakur on 14/03/2019 13:20:00 जीवन की गुणवत्ता के हिसाब से हैदराबाद बेहतर पुणे। हैदराबाद भारत का सबसे बेहतर शहर है। शायद आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन यह बिलकुल सही है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद को हाल ही में एक ग्लोबल सर्वे रिपोर्ट में भारत का सबसे बेहतर शहर बताया गया है। मर्सर की ओर से जारी 'क्वॉलिटी आॅफ लिविंग रैंकिंग' की 21वीं सर्वे रिपोर्ट में विश्व के 231 शहरों को शामिल किया गया था। इसमें भारत के 7 शहरों को स्थान मिला है। भारत में जीवन की गुणवत्ता के हिसाब से हैदराबाद को सबसे बेहतर शहर माना गया है। पर्सनल सेफ्टी के मानक पर हैदराबाद विश्व में 109वें स्थान पर है। चैन्नई को भारत और दक्षिण एशिया का सबसे सुरक्षित शहर माना गया है। इसकी ग्लोबल रैंकिंग 105 है। चैन्नई के बाद हैदराबाद भारत का सबसे सुरक्षित शहर है। कई स्टैंडर्ड्स के आधार पर विश्व के विभिन्न शहरों की रैंकिंग की गई है। जिसमें महाराष्ट्र के दूसरे सबसे बड़े शहर पुणे को भारत में दूसरे नंबर पर रखा गया है। वहीं ग्लोबल रैंकिंग में पुणे और हैदराबाद संयुक्त रूप से 143वें स्थान पर हैं। हर साल होने वाली इस ग्लोबल रैंकिंग में गत वर्ष दोनों शहर 142वें स्थान पर थे लेकिन इस बार दोनों की रैंकिंग में एक स्थान की गिरावट आई है। इसके अलावा इस बार पर्सनल सेफ्टी के लिए अलग से जारी की गई रैंकिंग में चेन्नई को भारत का सबसे सुरक्षित शहर बताया गया है। हैदराबाद भारत में दूसरे नंबर पर है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार व्यापार में आसानी, उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे, सड़क, बिजली, ट्रैफिक, मेट्रो और रेल जैसे फैक्टर्स के कारण हैदराबाद को यह रैंकिंग दी गई है। इसके अलावा वहां शिक्षा व्यवस्था भी उत्कृष्ट है। विश्व में नंबर वन है- वियना यह रैंकिंग शहरों के आर्थिक और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण निवेश, उपभोग के लायक सामग्रियों की उपलब्धता, चिकित्सा आपूर्ति और क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं के मूवमेंट के आधार पर की जाती है। इस रिपोर्ट में आस्ट्रिया की राजधानी वियना को लगातार 10वीं बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रहने योग्य शहरों में पहले स्थान पर रखा गया है।