Rashtriya Pioneer Pride: पाकिस्तान का जासूस गिरफ्तार पाकिस्तान का जासूस गिरफ्तार ================================================================================ Dilip Thakur on 15/03/2019 14:49:00 वाट्स ऐप से भेजता था जानकारियां अमृतसर। पाकिस्तान के लिए भारत में रहकर जासूसी करने वाले एक युवक को अमृतसर में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की स्पेशल आॅपरेशन सेल ने उसे गिरफ्त में लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आरोपी युवक वाट्स ऐप पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को जानकारी भेजता था। स्पेशल सेल को इस बारे में गुप्त सूचना मिली था। युवक पर निगरानी रखने के बाद पुख्ता जानकारियां हाथ लगते ही पुलिस ने बिलकुल भी देर नहीं की और उसे धरदबोचा। उसे चंडीगढ़ ले जाया गया है जहां केंद्रीय जांच एजेंसियां पूछताछ कर पता लगाएंगी कि वह कितने समय से यह काम कर रहा था और क्या-क्या जानकारियां उसने पाकिस्तान भेजी हैं।