Rashtriya Pioneer Pride: 20 किलो के गहने पहने 20 किलो के गहने पहने ================================================================================ prashant on 27/09/2017 12:35:00 एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती के किरदारों के लुक हाल ही में जारी किए गए। शाहिद का लुक भी बेहतरीन लग रहा है। मुंबई। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती के किरदारों के लुक हाल ही में जारी किए गए। दीपिका रॉयल लुक में हैं। दीपिका को इस लुक के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। दीपिका ने 20 किलो के गहने पहने हैं। उनके रॉयल ड्रेस भी भारी भरकम है। दीपिका से अलग शाहिद का लुक भी बेहतरीन लग रहा है।