Rashtriya Pioneer Pride: लाठी चलाओ भैया हटाओ लाठी चलाओ भैया हटाओ ================================================================================ prashant on 12/10/2017 13:32:00 महाराष्ट्र के सांगली जिले का वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तर भारतीयों में खलबली मची हुई है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वीडियो में एमएनएस कार्यकर्ता गरीब उत्तर भारतीयों की पिटाई कर रहे हैं। सांगली। राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस एक बार फिर सड़कों पर मारपीट कर रही है। महाराष्ट्र के सांगली जिले का वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तर भारतीयों में खलबली मची हुई है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वीडियो में एमएनएस कार्यकर्ता गरीब उत्तर भारतीयों की पिटाई कर रहे हैं। उनके सामने जो भी उत्तर भारतीय आ रहा है उसकी वे जमकर पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। एमएनएस ने सांगली में दूसरे प्रांतों के लोगों को हटाने की मुहिम शुरू की है, जिसका नारा है- लाठी चलाओ भैय्या हटाओ। एमएनएस का आरोप है कि सांगली स्थित एमआईडीसी में अन्य प्रांतों के लोगों को नौकरी दी जा रही है जबकि यहां 80 फीसदी नौकरी मराठी लोगों को दी जानी चाहिए। पिट रहे लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया।