Rashtriya Pioneer Pride: पद 9235 और आवेदन 12 लाख से अधिक पद 9235 और आवेदन 12 लाख से अधिक ================================================================================ Dilip Thakur on 06/12/2017 13:42:00 मप्र के 51 जिलों में पटवारियों के खाली पड़े 9 हजार 235 पदों के लिए पीईबी को 12 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। पटवारियों के पदों पर पांच साल बाद नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हुई है। भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा पटवारियों की परीक्षा आयोजित की जा रही है। मप्र के 51 जिलों में पटवारियों के खाली पड़े 9 हजार 235 पदों के लिए यह परीक्षा होगी। इन पदों के लिए पीईबी को 12 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। पटवारियों के पदों पर पांच साल बाद नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हुई है। इससे पहले वर्ष 2012 में 2761 पदों के लिए चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। मप्र पटवारी संघ के अनुसार उक्त 9 हजार 235 पदों पर भर्ती के बाद भी प्रदेश में पटवारियों के 9 हजार 700 से ज्यादा पद खाली रह जाएंगे। चयन परीक्षा की तैयारियों में जुटे युवाओं द्वारा इन दिनों संबंधित विषयों की पुस्तकों की खरीदी जारी है। पुस्तक विक्रेताओं के अनुसार पुस्तकों की मांग काफी अधिक है। इससे पूर्व वर्ष 2012 में संविदा वर्ग तीन की परीक्षा के समय पुस्तकें इतनी अधिक संख्या में बिकी थीं।