Rashtriya Pioneer Pride: अंग्रेजी से परेशान अफसर अंग्रेजी से परेशान अफसर ================================================================================ Dilip Thakur on 06/12/2017 13:43:00 प्रदेश सरकार ने जुलाई में एक दिन में 7 करोड़ 10 लाख पौधे लगाने का दावा किया था। इसे विश्व रिकॉर्ड बताया गया था। हाल ही में पता चला है कि प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी गिनीस बुक प्रबंधन को अब तक आवेदन ही नहीं भेज पाए। देरी का कारण भी अजीब है-आवेदन अंग्रेजी में भेजा जाना है, इसलिए अब तक आवेदन तैयार ही नहीं किया जा सका। भोपाल। प्रदेश सरकार ने जुलाई माह में पूरे प्रदेश में पौधारोपण अभियान चलाया था। इसी दौरान सीएम शिवराजसिंह चौहान द्वारा नर्मदा सेवा यात्रा भी की जा रही थी। 2 जुलाई को पूरे प्रदेश में एक साथ पौधारोपण किया गया था। सरकार ने दावा किया था कि नर्मदा नदी के दोनों किनारों पर 1 लाख 21 हजार स्थानों पर 7 करोड़ 10 लाख पौधे लगाए गए थे। सरकार यह भी दावा है कि इनमें से 90 प्रतिशत पौधे अभी भी जीवित हैं। अधिकारियों ने दावा किया था कि एक दिन में इतनी अधिक संख्या में पौधारोपण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया गया है। गिनीस बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को आवेदन देकर सर्टिफिकेट हासिल किया जाएगा। हाल ही में भोपाल में बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों से पूछ लिया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड का क्या हुआ? इस पर वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जवाब दिया कि गिनीस बुक प्रबंधन ने आवेदन अंग्रेजी में मांगा है। इस कारण अब तक आवेदन तैयार नहीं किया जा सका है। शीघ्र ही आवेदन भिजवा दिया जाएगा। 1 वर्ष की अवधि में आवेदन कभी भी भेजा जा सकता है।