Rashtriya Pioneer Pride: पुलिस वेरिफिकेशन 24 घंटे में पुलिस वेरिफिकेशन 24 घंटे में ================================================================================ Dilip Thakur on 08/12/2017 12:45:00 पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों को पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। आवेदन के बाद पुलिस 24 घंटे में प्रक्रिया पूरी कर देगी। विदेश मंत्रालय ने पुलिस वेरिफिकेशन में लगने वाले समय को कम करने के लिए एम-पासपोर्ट पुलिस एप की शुरूआत की है। भोपाल। पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों को पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। आवेदन के बाद पुलिस 24 घंटे में प्रक्रिया पूरी कर देगी। विदेश मंत्रालय ने पुलिस वेरिफिकेशन में लगने वाले समय को कम करने के लिए एम-पासपोर्ट पुलिस एप की शुरूआत की है। यह प्रोजेक्ट इंदौर में 12 और भोपाल में 15 दिसंबर से प्रारंभ होगा। पुलिस ने स्पेशल ब्रांच के पुलिसकर्मियों को 310 एंड्रॉइड टेबलेट दिए हैं। इसके बाद कर्मचारी एप से ही वेरिफिकेशन रिपोर्ट जमा करेंगे। पुलिसकर्मियों को दिए गए टेबलेट को यूनिक नंबर दिया गया है। संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी द्वारा आवेदक का वेरिफिकेशन करने के बाद रिपोर्ट आॅनलाइन जमा कराई जाएगी।