Rashtriya Pioneer Pride: भगवा गाऊन में लेंगी शपथ भगवा गाऊन में लेंगी शपथ ================================================================================ Dilip Thakur on 11/12/2017 11:12:00 लखनऊ की नवनिर्वाचित मेयर डॉ. संयुक्त भाटिया मंगलवार को शपथ लेंगी। उनके साथ 110 पार्षदों को भी शपथ दिलाई जाएगी। लखनऊ। नवनिर्वाचित मेयर डॉ. संयुक्त भाटिया मंगलवार को शपथ लेंगी। उनके साथ 110 पार्षदों को भी शपथ दिलाई जाएगी। लोहिया राष्ट्रीय विधि विवि के डॉ. भीमराव आम्बेडकर सभागार में कमिश्नर अनिल गर्ग शपथ दिलाएंगे। समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के साथ शहर के सभी विधायक और मंत्री भी मौजूद रहेंगे। मेयर संयुक्ता भाटिया भगवा गाउन पहनकर शपथ लेंगी। इस दौरान उन्हें चांदी की गदा भी भेंट की जाएगी, जिसे वह सदन के संचालन के समय अपने सामने रखेंगी। शपथ ग्रहण समारोह में 2600 लोग शामिल होंगे।