Rashtriya Pioneer Pride: 45 हजार में बेचना पड़ा नवजात 45 हजार में बेचना पड़ा नवजात ================================================================================ Dilip Thakur on 02/01/2018 11:38:00 उत्तरप्रदेश के बरेली में गरीबी से परेशान एक महिला ने पति के उपचार के लिए अपने नवजात को 45 हजार रुपए में बेच दिया। बरेली। उत्तरप्रदेश के बरेली में गरीबी से परेशान एक महिला ने पति के उपचार के लिए अपने नवजात को 45 हजार रुपए में बेच दिया। बरेली के मीरगंज क्षेत्र की निवासी महिला के पास पति के उपचार के लिए पैसे नहीं थे। पति की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी। महिला ने अपने परिचितों और रिश्तेदारों से मदद की गुहार लगाई लेकिन कहीं से मदद नहीं मिली। मजबूर होकर महिला ने अपने पंद्रह दिन के बच्चे को बेचने का निर्णय लिया। उसने 45 हजार रुपए में बच्चे को बेच दिया और पति का इलाज कराया। कुछ दिनों बाद यह बात लोगों को पता चली। जिला प्रशासन तक भी इस घटना की खबर पहुंची तो अधिकारियों ने महिला से मुलाकात की और उसके पति के उपचार की व्यवस्था कराई। उसके बच्चे को वापस दिलाया गया। महिला ने कहा कि उसने मजबूरी के कारण इतना कठोर कदम उठाया।