Rashtriya Pioneer Pride: बीएमसी की आय 70 हजार करोड़ बीएमसी की आय 70 हजार करोड़ ================================================================================ Dilip Thakur on 17/01/2018 11:54:00 देश की सबसे अमीर मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का राजस्व बढ़कर 70 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। मुंबई। देश की सबसे अमीर मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का राजस्व बढ़कर 70 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 9 हजार करोड़ रुपये अधिक है। कोस्टल रोड, गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड, यातायात प्रबंधन, 24 घंटे पानी, 5 अस्पतालों के विस्तार सहित तमाम विकास कार्यों के लिए अब धन का संकट नहीं रहेगा। बीएमसी अतिरिक्त धन को विभिन्न बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के तौर पर जमा करती है। बीएमसी द्वारा बैंकों से प्रस्ताव मांगे जाते हैं। जहां अधिक ब्याज मिलता है, वहीं एफडी कराई जाती है। पिछले साल बीएमसी को ब्याज के रूप में ही साढ़े 4 हजार करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे।