Rashtriya Pioneer Pride: 100 करोड़ के पुराने नोट बरामद 100 करोड़ के पुराने नोट बरामद ================================================================================ Dilip Thakur on 17/01/2018 11:55:00 कानपुर जिले के एक इलाके से करोड़ों रुपए के पुराने नोट पुलिस और एनआईए की टीम ने बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लिया है। कानपुर। कानपुर जिले के एक इलाके से करोड़ों रुपए के पुराने नोट पुलिस और एनआईए की टीम ने बरामद किए हैं। इस टीम ने नामी व्यापारियों के स्वरूप नगर, गुमटी, जनरलगंज व अस्सी फीट रोड स्थित प्रतिष्ठानों व घरों पर छापेमारी की थी। इसी दौरान स्वरूप नगर स्थित एक घर से करोड़ों के पुराने नोट मिले। इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लिया है। एसएसपी अखिलेश मीणा के अनुसार कि पूरी रकम 90 से 100 करोड़ रुपए तक हो सकती है। पुलिस ने इस मामले के आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने से इंकार किया है। एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी आनंद खत्री अमीर परिवार से हैं और वे नोटबंदी के बाद से ही 20 से 25 प्रतिशत के एवज में लोगों के पुराने नोट बदलने का वादा कर रहे थे। आनंद को यह राशि जहां से नए नोटों में बदलवानी थी वहां काम नहीं हो सका और इस दौरान पुराने नोट घर में एकत्र होते गए।