Rashtriya Pioneer Pride: अभिनेत्री पर फेंका जूता अभिनेत्री पर फेंका जूता ================================================================================ Dilip Thakur on 29/01/2018 11:12:00 बाहुबली फिल्म की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पर एक युवक ने जूता फेंका। वे हैदराबाद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं थीं। हैदराबाद। बाहुबली फिल्म की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पर एक युवक ने जूता फेंका। वे हैदराबाद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं थीं। पुलिस ने 31 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना हैदराबाद के हिमायत नगर में हुई। घटना के समय तमन्ना गहनों के शोरूम का शुभारंभ करने के बाद बाहर आ रही थीं। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम करीमुल्लाह निवासी मुशीराबाद है। संयोग से जूता तमन्ना की जगह स्टोर के एक कर्मचारी को लगा। इस घटना के बाद वहां हंगामा मच गया और लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया।