Rashtriya Pioneer Pride: चाय-नाश्ते पर 68 लाख खर्च चाय-नाश्ते पर 68 लाख खर्च ================================================================================ Dilip Thakur on 06/02/2018 11:22:00 उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने 11 माह में अतिथियों का कराया जलपान देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा की त्रिवेंद्रसिंह रावत सरकार ने अपने 11 माह के शासनकाल में 68 लाख रुपए की राशि अतिथियों के चाय-नाश्ते पर खर्च की है। सूचना के अधिकार तहत मांगी गई जानकारी से यह तथ्य उजागर हुआ है। हल्द्वानी के आरटीआई कार्यकर्ता हेमंतसिंह गौनियों द्वारा आरटीआई में जानकारी मांगी गई थी। जिसमें जवाब में उत्तराखंड सरकार ने बताया कि 18 मार्च-2017 को शपथ ग्रहण करने के बाद से अब तक 68 लाख 59 हजार रुपए अतिथियों के स्वागत पर खर्च किए गए हैं। यह राशि उनके जलपान और स्नैक्स पर खर्च हुई। यह जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब लोग सीएम त्रिवेंद्रसिंह रावत से सवाल पूछ रहे हैं।