Rashtriya Pioneer Pride: ट्रक गड्ढे में गिरा, 8 मृत ट्रक गड्ढे में गिरा, 8 मृत ================================================================================ Dilip Thakur on 07/02/2018 11:59:00 झाबुआ। आलीराजपुर जिले में बीती रात ट्रक गड्ढे में जा गिरा। दुर्घटना में 8 मजदूरों की मौत हो गई। 8 अन्य मजदूर घायल हैं। पुलिस के अनुसार ओवरलोडेड होने के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ा। खंडवा-वडोदरा स्टेट हाईवे पर अकलू गांव के समीप मंगलवार देर रात यह हादसा हुआ। सभी मजदूर अकलू गांव के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और रेत में दबे मजदूरों को बाहर निकलवाया। ट्रक आगलगोटा गांव की खदान से रेत भरकर आलीराजपुर आ रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक के रेत से ओवरलोडेड होने के कारण यह हादसा हुआ।