Rashtriya Pioneer Pride: ट्रेन से कटे पांच युवक ट्रेन से कटे पांच युवक ================================================================================ Dilip Thakur on 26/02/2018 10:59:00 ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा हापुड़। दिल्ली रेलवे ट्रैक पर रविवार रात पिलखुवा के समीप ट्रेन से कटकर पांच युवकों की मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी। पिलखुवा क्षेत्र के सादिकपुरा के समीप रविवार रात सातों युवक रेलवे ट्रैक पार कर गांव की ओर जा रहे थे। इसी बीच रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आ गई। युवक बचने के लिए दूसरे ट्रैक की ओर गए लेकिन वहां भी ट्रेन आ गई और वे उसकी चपेट में आ गए। पांच युवकों ने वहीं दम तोड़ दिया। यह युवक शादियों में खाना बनाने का काम करते थे।