Rashtriya Pioneer Pride: बजट सत्र शुरू बजट सत्र शुरू ================================================================================ Dilip Thakur on 26/02/2018 12:28:00 5329 प्रश्न, विपक्ष घेरेगा भोपाल। मप्र विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को शुरू हुआ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरूआत हुई। एक माह तक चलने वाले सत्र में 18 बैठकें होंगी। वित्तमंत्री जयंत मलैया 28 फरवरी को बजट पेश करेंगे। राज्य सरकार का यह अंतिम बजट होगा क्योंकि इसी वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बजट सत्र के लिए विधानसभा को 5 हजार 329 प्रश्न विधायकों से मिले हैं। इनमें अधिकांश प्रश्न भावांतर योजना, ओलावृष्टि और किसानों से संबंधित हैं। विधायकों ने पेयजल संकट को लेकर भी सवाल पूछे हैं। कांग्रेस ने सत्र के दौरान भाजपा को घेरने की रणनीति तैयार करने के लिए सोमवार शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और उनका पूरा मंत्रिमंडल एक महीने तक कोलारस और मुंगावली चुनाव में लगा रहा। प्रदेश की 5 करोड़ आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है जिसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। 10 लाख से ज्यादा लोग तो राहत न मिलने से प्रदेश से पलायन कर गए। प्रधानमंत्री को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नर्मदा पर बने बांधों का पानी भी गुजरात को दे दिया। यह पानी सरदार सरोवर बांध में भी नहीं रुका और गुजरात में नहरें न बनने से समुद्र में चला गया। प्रदेश की जनता के हितों की अनदेखी की गई।