Rashtriya Pioneer Pride: सिंधिया की तारीफ की गौर ने सिंधिया की तारीफ की गौर ने ================================================================================ Dilip Thakur on 03/03/2018 10:41:00 दोनों उपचुनाव पूरी तरह जातियों पर केंद्रित रहे भोपाल। मुंगावली और कोलारस उपचुनाव में पराजय के बाद भाजपा संगठन द्वारा समीक्षा की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अभिमन्यु नहीं बल्कि अर्जुन बनकर चक्रव्यूह को भेदकर बाहर निकलने में सफल हो गए। गौर ने कहा कि यह चुनाव जातिवाद को बढ़ावा देगा क्योंकि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही जातिगत समीकरणों पर ज्यादा ध्यान दिया। पूरा चुनाव जातियों पर ही आधारित था। चुनाव के पूर्व जातियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश् मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था लेकिन यह भी कोई काम नहीं आया। उप चुनाव से पहले गौर ने कहा था कि यह चुनाव महाभारत का महासंग्राम है। इसमें राजा, महाराजा, रानी, सामंत, मुख्यमंत्री, मंत्री सब गांव-गांव घर-घर गए। सिंधिया को लेकर उन्होंने कहा था कि वे अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में घिरे हुए हैं जिसे वे तोड़ पाएंगे या नहीं, यह भगवान जाने।