Rashtriya Pioneer Pride: नक्सलियों का हमला, 2 की मौत नक्सलियों का हमला, 2 की मौत ================================================================================ Dilip Thakur on 03/03/2018 11:08:00 होली की रात गांव में घुसे नक्सली जमुई (बिहार)। होली पर देर रात नक्सलियों ने बिहार के जमुई जिले में जमकर उत्पात मचाया। जमुई के बरहट प्रखंड के पचेश्वरी गांव में रात करीब 2 बजे सौ से अधिक संख्या में घुसे नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार ग्रामीण पचेश्वरी स्कूल में सोए हुए थे नक्सलियों ने अचानक हमला बोला। एक ही परिवार के तीन लोगों को स्कूल से बाहर बुलाया। वे बाहर नहीं आए तो नक्सलियों ने दरवाजा तोड़ दिया और एक युवक मदन कौड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद मदन कौड़ा के भाई प्रमोद कौड़ा के कमरे का दरवाजा यह कहकर खुलवाया कि कुछ नहीं करेंगे आर दरवाजा खोलते ही उन्होंने प्रमोद की भी गोली मारकर हत्या कर दी। हमले के दौरान मदन कौड़ा का तीसरा भाई रंजीत शौच के लिए बाहर गया हुआ था। जैसे ही उसने गांव में सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों को देखा वह वहां से भाग गया। नक्सलियों की गोली से बचे रंजीत ने तत्काल इसकी सूचना बरहट थाना एवं एसपी को दी। पुलिसकरीब एक घंटे बाद गांव में पहुंची तब तक नक्सीली भाग चुके थे। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि नक्सली गांव की बच्चियों को भी साथ ले जाना चाह रहे थे। नक्सलियों ने गांव वालों से कहा कि स्कूल में रहने की बजाए अपने गांव लौट जाएं। गुरमाहा गांव के विस्थापित यह ग्रामीण ने बीते कई दिनों से पचेश्वरी स्कूल में रह रहे हैं।