Rashtriya Pioneer Pride: पार्षद की पिटाई, मेयर गिरफ्तार पार्षद की पिटाई, मेयर गिरफ्तार ================================================================================ Dilip Thakur on 05/03/2018 10:50:00 कार पार्किंग को लेकर विवाद रुड़की। कार पार्किंग के विवाद में भाजपा पार्षद पर हमला करने के आरोप में मेयर यशपाल राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेयर को हिरासत में लिए जाने के बाद देर रात तक गंगनहर कोतवाली में हंगामा चलता रहा। रविवार रात भाजपा पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा के भांजे निखिल वर्मा और मेयर यशपाल राणा के बेटे लवी राणा में कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों के समर्थक एकत्र हो गए। पार्षद के अनुसार मेयर यशपाल राणा और उनके समर्थकों ने पार्षद के घर में घुसकर हमला किया। मेयर समर्थक पार्षद को पीटते हुए बाजार तक ले गए। पार्षद को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से देहरादून रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मेयर यशपाल राणा को जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।