Rashtriya Pioneer Pride: टोल फ्री हुए निजी वाहन टोल फ्री हुए निजी वाहन ================================================================================ Dilip Thakur on 02/04/2018 11:32:00 56 मार्गों पर नहीं लगेगा टोल टैक्स जयपुर। राजस्थान में सोमवार से स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों को पूरी तरह टोल मुक्त कर दिया गया है। सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान के अनुसार यह छूट प्रदेश में टोल कलेक्शन वाले सभी 56 स्टेट हाईवेज, मुख्य जिला सड़कों, अतिरिक्त जिला सड़कों एवं ग्रामीण सड़कों पर स्थित पीडब्ल्यूडी, डिकोर एवं आरएसआरडीसी के समस्त 143 टोल नाकों पर मिलेगी। इससे प्रदेश में प्रतिदिन 1.25 लाख वाहनों को राहत मिलेगी और वर्ष भर में टोल संग्रहण में करीब 250 करोड़ रुपए की कमी आएगी।