Rashtriya Pioneer Pride: एमए, बीएड, टीईटी पास बेरोजगार चाट कॉर्नर एमए, बीएड, टीईटी पास बेरोजगार चाट कॉर्नर ================================================================================ Dilip Thakur on 25/04/2018 13:01:00 नौकरी नहीं मिली तो लगाया ठेला लखनऊ। उत्तरप्रदेश के हरदोई क्षेत्र स्थित पिहानी कस्बे में एक चाट कॉर्नर चर्चा का विषय बन गया है। चाट कॉर्नर का नाम है- एमए, बीएड, टीईटी पास बेरोजगार चाट कॉर्नर। इतनी डिग्री हासिल करने के बाद भी नौकरी पाने के लिए भटक रहे निमिष गुप्ता नामक युवक ने यह चाट कॉर्नर खोला है। निमिष का कहना है कि नौकरी के लिए वह लंबे समय से भटक रहा था। आर्थिक तंगी के कारण उसे चाट कॉर्नर खोलना पड़ा। उसने चाट कॉर्नर का उक्त नामकरण कर सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है। निमिष का कहना है कि सरकार की उदासीनता के चलते मेरे जैसे कई युवा बेरोजगार हैं लेकिन रोजगार देने के गंभीर मुद्दे पर ध्यान देने की बजाए सरकार केवल आश्वासन ही दे रही है। जब भी लखनऊ में रोजगार की मांग करने युवा पहुंचते हैं तो उन्हें पुलिस की लाठियां ही मिलती हैं। अब चाट पकोड़े बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। निमिष की माताजी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं।