Rashtriya Pioneer Pride: गोल्डन बाबा का लाखों का गोल्ड चोरी गोल्डन बाबा का लाखों का गोल्ड चोरी ================================================================================ Dilip Thakur on 26/04/2018 11:35:00 पुलिस तलाश रही है ड्राइवर को गाजियाबाद। गोल्डन बाबा का ड्राइवर उनके अपार्टमेंट से 5 लाख रुपए के सोने के गहने और 2 लाख रुपए नकदी चुरा कर भाग निकला। गोल्डन बाबा ने इंदिरापुरम थाने में ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अब ड्राइवर को तलाश रही है। हर साल हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले गोल्डन बाबा को सोने के गहनों से काफी लगाव है। वे हमेशा करीब साढ़े 12 किलो वजन के सोने के गहने पहने रहते हैं। हाथों में हीरे जड़ित कीमती अंगूठियां पहनते हैं। हीरे जड़ित घड़ी भी कलाई पर बंधी रहती है जिसकी कीमत 27 लाख रुपए बताई गई है। गाजियाबाद के वैभव खंड स्थित जीसी ग्रेंड अपार्टमेंट में रहने वाले गोल्डन बाबा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर उन्हें पंजाब रवाना होना था। इसी दौरान बरेली निवासी ड्राइवर प्रदीप यादव उनके बेड की दराज से 2 लाख रुपए, 10 तोले का सोने का हार और 5 तोले का भोले शंकर का लॉकेट चुरा ले गया। इसके बाद वे अपने गनर के साथ इंदिरापुरम थाने पहुंचे और ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।