Rashtriya Pioneer Pride: बेटे ने 2 लाख में दी पिता की हत्या की सुपारी बेटे ने 2 लाख में दी पिता की हत्या की सुपारी ================================================================================ Dilip Thakur on 27/04/2018 10:48:00 पिता की मौत के बाद उनके स्थान पर नौकरी पाने की थी योजना पटना। स्वार्थ किस हद तक बढ़ता जा रहा है इसका एक और उदाहरण हाल ही में बिहार में देखने को मिला। एक युवक को नौकरी नहीं मिल रही थी। उसने नौकरी पाने के लिए अपने पिता की हत्या की योजना बनाई ताकि पिता की मौत के बाद वह उनके स्थान पर नौकरी पा सके। युवक ने गुंडों को 2 लाख रुपए में पिता की हत्या की सुपारी दी थी। घटना बिहार के मुंगेर जिले की ईस्ट कॉलोनी की है। गत दिवस ओमप्रकाश मंडल नामक व्यक्ति को रेलवे आॅफिस में घुस कर गोली मार दी गई थी। गोली उनके कंधे में लगी थी। साथी कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। सूचना मिलने पर पुलिसने सीसीटीवी फुटेज देखे और गोली चलाने वाले गुंडे रवि रंजन (31 वर्ष) को रामपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके साथी गुंडे सुनील मंडल और घायल ओमप्रकाश के बेटे पवन मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पवन ने बताया कि वह लंबे समय से नौकरी के लिए प्रयास कर रहा था लेकिन सफलता नहीं मिली। उसके पिता ओमप्रकाश 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले हैं इसलिए पवन ने उनकी हत्या की योजना बनाई ताकि उसे पिता के स्थान पर रेलवे में अनुकम्पा नियुक्ति के तहत नौकरी मिल सके। पवन ने इसके लिए दोनों गुंडों को पिता की हत्या के लिए 2 लाख रुपए में ठेका दिया था। इसमें से 1 लाख रुपए एडवांस में दिए थे और शेष राशि हत्या के बाद देने वाला था। पुलिस ने दोनों गुंडों और पवन को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया है।