Rashtriya Pioneer Pride: आॅटो ड्राइवर के घर पहुंचे विराट कोहली आॅटो ड्राइवर के घर पहुंचे विराट कोहली ================================================================================ Dilip Thakur on 10/05/2018 12:48:00 जमीन पर बैठ कर खाया खाना हैदराबाद। आईपीएल टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम में फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं, जिनका गृह नगर हैदराबाद ही है। टीम के कुछ सदस्य सिराज के बुलावे पर उनके घर डिनर करने पहुंचे। कप्तान विराट कोहली के साथ पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर भी थे। उन्होंने सिराज के घर हैदराबादी बिरयानी समेत अन्य हैदराबादी खाने का लुत्फ लिया। सभी ने बिल्कुल देसी अंदाज में जमीन पर बैठकर खाना खाया। 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में जन्मे सिराज बेहद साधारण परिवार से हैं। उनके पिता हैदराबाद में आॅटो चलाते थे। बेहद कम आमदनी होने की वजह से सिराज का बचपन काफी अभावों के बीच गुजरा। आईपीएल-2017 में सिलेक्ट होने के बाद से सिराज ने पिता को आराम करने के लिए कह दिया। आईपीएल से हुई कमाई से सिराज ने नया घर खरीद लिया है, जहां अब वे परिवार के साथ रहते हैं। सिराज के अनुसार पिता ने काफी मेहनत की और अभावों के बावजूद मेरे बड़े भाई को उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाया और मेरा क्रिकेटर बनने का सपना पूरा किया। सिराज के बड़े भाई एक बड़ी आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। सिराज ने 2017 में हुए आईएसल में डेब्यू किया था। तब सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने उन्हें 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा था। वर्ष-2018 के लिए हुई आॅक्शन में सिराज 2.6 करोड़ रुपए में बिके। इस सीजन के लिए उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने खरीदा। मोहम्मद सिराज ने अपने करियर में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 32 विकेट लिए हैं।