Rashtriya Pioneer Pride: आईसीयू में 5 मरीजों की मौत आईसीयू में 5 मरीजों की मौत ================================================================================ Dilip Thakur on 08/06/2018 12:04:00 हॉस्पिटल का एसी प्लांट हुआ खराब कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) के एलएलआर हॉस्पिटल में गुरुवार को हुई घटना ने एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की खराब हालत को उजागर कर दिया। हॉस्पिटल की मेडिसिन आईसीयू में एसी प्लांट खराब होने से आईसीयू का टेम्प्रेचर बढ़ता रहा और अंतत: वहां मरीजों को लगाई गईं मशीनें बंद हो गईं। इस दौरान आईसीयू में भर्ती पांच मरीजों की मौत हो गई। मरीजों के परिजन हाथ से पंखे हिलाकर उन्हें राहत देने की कोशिश करते नजर आए लेकिन यह कोशिश नाकाम साबित हुई। बुधवार दोपहर से खराब हुए एसी गुरुवार दोपहर तक पूरी तरह बंद हो गए। इस संबध में हॉस्पिटल डायरेक्टर ने प्रमुख सचिव को पत्र भी भेजा है। जीएसवीएम के प्रिंसिपल ने चार मौत की पुष्टि की है। उन्होंने स्वीकार किया कि एसी ठप होने से कार्डिएक अरेस्ट के दो मरीज तथा दो अन्य मरीजों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि जल्द ही एसी प्लांट की मरम्मत कर ली जाएगी।