Rashtriya Pioneer Pride: कांग्रेस ने बीजेपी को किया पराजित कांग्रेस ने बीजेपी को किया पराजित ================================================================================ Dilip Thakur on 13/06/2018 12:53:00 विधानसभा उपचुनाव : आज हुई मतगणना बेंगलुरु। कर्नाटक के दक्षिण बेंगलुरु की जयनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। इस सीट पर सोमवार को मतदान हुआ था। आज हुई मतगणना में कांग्रेस की सौम्या रेड्डी विजयी हुईं। विधानसभा चुनाव के दौरान इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार बीएन विजय कुमार का 4 मई को निधन हो गया था। विजय कुमार इसी सीट से विधायक भी थे। उम्मीदवार के निधन के कारण विधानसभा चुनाव के दौरान इस सीट पर निर्वाचन आयोग ने मतदान नहीं कराया था। इसके बाद आयोग ने इस सीट पर हाल ही में चुनाव कराया। सोमवार को मतदान हुआ था। मतदान का 55 प्रतिशत रहा था। इस सीट से कांग्रेस ने अपने नेता रामालिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को उम्मीदवार बनाया था जबकि बीजेपी ने बीएन प्रहलाद को उम्मीदवार बनाया था। प्रहलाद बीजेपी के दिवंगत उम्मीदवार बीएन विजय कुमार के छोटे भाई हैं। जयनगर विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू हुई थी। कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी ने बीजेपी उम्मीदवार को 2889 वोटों से पराजित किया। जीत की घोषणा के साथ ही कांग्रेस समर्थकों में जश्न शुरू हो गया। जयनगर के अलावा आरआर नगर सीट जीतने के साथ कर्नाटक में कांग्रेस के विधायकों की संख्या कुल 80 हो गई है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105 और जेडीएस को 39 सीटें मिली थीं।