Rashtriya Pioneer Pride: वर्षाकाल में पहाड़ों पर विशेष चौकसी वर्षाकाल में पहाड़ों पर विशेष चौकसी ================================================================================ Dilip Thakur on 30/06/2018 13:24:00 आपदा प्रबंधन विभाग हाई अलर्ट पर देहरादून। उत्तराखंड में वर्षाकाल के दौरान आपदा प्रबंधन की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। चारधाम यात्रियों और प्रदेश की जनता को परेशानियों से बचाने के लिए आपदा प्रबंधन द्वारा सभी टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आपदा प्रबंधन केंद्र के निदेशक पीयूष रोतला के अनुसार जनता को जागरूक करने के लिए राज्यस्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग ने स्थानीय स्तर पर कई लोगों को आपदा से निपटने का प्रशिक्षण भी दिया है। भूस्खलन वाले स्थानों पर इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत राहत उपकरणों व कर्मचारियों की तैनाती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमित नेगी ने बताया कि वर्षाकाल के दौरान विभाग एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा। दूसरे विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाएगा ताकि आपात स्थिति में तुरंत राहत कार्य शुरू किया जा सके। आपदा विभाग मोबाइल से मैसेज कर प्रदेश के लोगों को वर्षाकाल के लिए पहले ही अलर्ट कर चुका है। राज्य के क्रोनिक लैंडस्लाइड जोन वाले क्षेत्रों में जनपद के माध्यम से चेतावनी वाले साईन बोर्ड लगाए गए हैं। विभाग ने आपदा के दौरान घटनास्थलों का जायजा लेने के लिए ड्रोन कैमरे भी खरीदे हैं।