Rashtriya Pioneer Pride: मौत से कुछ सेकंड पहले 6 माह के बेटे को जिंदगी दे गई मां मौत से कुछ सेकंड पहले 6 माह के बेटे को जिंदगी दे गई मां ================================================================================ Dilip Thakur on 02/07/2018 13:26:00 रफ्तार का कहर, तबाह हुआ परिवार सूरत। नवागाम फ्लाईओवर पर रविवार रात तेज रफ्तार वाहन ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जान ले ली। मौत के कुछ सेकंड पहले मां ने अपने 6 माह के बेटे की जिंदगी बचा ली। घटना रात्रि करीब 9 बजे हुई। नवागाम ब्रिज पर सामान्य गति से ट्रैफिक चल रहा था। इसी बीच रॉन्ग साइड से अत्यंत तेज गति से पजेरो वाहन ब्रिज पर आया। एसयूवी पजेरो की अनियंत्रित स्पीड देख कर बाइक सवार एक दंपति रोहित व लक्ष्मी घबरा कर चिल्ला पड़े। रोहित ने बाइक पुल की रैलिंग की ओर मोड़ दी और वे बाल-बाल बच गए लेकिन उनके पीछे आने वाले वाहन चालक खुद को नहीं बचा पाए। एसयूवी ने तीन बाइक को टक्कर मार दी। इनमें से एक बाइक पर दंपति और उनकी करीब 8 साल की बेटी बैठी थी। महिला की गोद में 6 माह का बेटा भी था। एसयूवी की टक्कर से उनकी बेटी पुल की रैलिंग से जा टकराई जबकि पति-पत्नी इतनी जोर से उछले कि रैलिंग के ऊपर से होते हुए पुल के नीचे गिर गए। महिला के हाथ में 6 माह का बेटा था। पुल से नीचे गिरते समय उसका ध्यान ऊपर की ओर गया जहां रोहित और लक्ष्मी खड़े थे। महिला ने एक क्षण में निर्णय लिया और अपने 6 माह के बेटे को पूरी ताकत से उनकी ओर उछाल दिया। रोहित ने भी बिना देर किए बालक को कैच कर लिया। बेटे की जान तो बच गई लेकिन उसकी मां और पिता करीब 35 फीट नीचे जा गिरे और वहीं दोनों की मौत हो गई। इस दंपति की बेटी भी नहीं बच सकी। पुल पर लगी रैलिंग से उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसने वहीं दम तोड़ दिया। वाहनों को टक्कर मारने के बाद एसयूवी में सवार तीनों लोग उतर कर अलग-अलग दिशाओं में भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तीनों नशे में थे। पुलिस अब वाहन मालिक को तलाश कर रही है। दुर्घटना में घायल हुए चार लोगों का अस्पताल में ईलाज जारी है।