Rashtriya Pioneer Pride: जेल में डॉन की हत्या जेल में डॉन की हत्या ================================================================================ Dilip Thakur on 09/07/2018 11:11:00 4 सस्पेंड, सीएम ने दिए न्यायिक जांच के आदेश लखनऊ। उत्तरप्रदेश की बागपत जेल में प्रेमप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शासन ने जेलर सहित चार जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस के अनुसार इसी जेल में बंद गैंगस्टर सुनील राठी ने मुन्ना बजरंगी को गोली मारी। 29 जून को ही मुन्ना की पत्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा था कि उसके पति मुन्ना बजरंगी की जान को यूपी एसटीएफ व पुलिस के कुछ अधिकारियों तथा कुछ सफेदपोश लोगों से खतरा है। उसकी हत्या कराई जा सकती है। आज सुबह यह आशंका सही साबित हो गई। पुलिस के अनुसार आज सुबह 6 बजे जेल में मुन्ना को गोली मारी गई। इस घटना के बाद पुलिस और जेल महकमे में हड़कम्प मच गया। शासन ने जेलर उदयप्रताप सिंह, डिप्टी जेलर शिवाजी यादव, हेड वॉर्डन अरजिंदर सिंह और वार्डन माधव कुमार को सस्पेंड कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने कहा है कि वे परिजनों के साथ सीएम योगी से मिलेंगी। रंगदारी से जुड़े एक केस के सिलसिले में मुन्ना बजरंगी की आज ही बागपत कोर्ट में पेशी होनी थी। रविवार को उसे झांसी से बागपत लाकर यहां जिला जेल में रखा गया था। मुन्ना की गिनती पूर्वांचल के कुख्यात अपराधियों में होती थी। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी सहित कई अन्य गंभीर मामलों में आपराधिक केस दर्ज हैं।