Rashtriya Pioneer Pride: महिला पत्रकार के घर पहुंचा दरोगा सस्पेंड महिला पत्रकार के घर पहुंचा दरोगा सस्पेंड ================================================================================ Dilip Thakur on 13/07/2018 13:29:00 ट्विटर पर सीएम से लेकर एसएसपी तक की शिकायत गाजियाबाद। पासपोर्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक महिला पत्रकार के घर पहुंचे दरोगा ने ऐसी हरकत की कि महिला घबरा गई। उसने दरोगा से बचने के लिए घर की नौकरानी को रोके रखा। दरोगा के जाने के बाद महिला ने सीएम से लेकर जिले के एसएसपी तक सभी को ट्विटर के जरिए शिकायत की। फिलहाल मामला जांच में है और दरोगा का सस्पेंड कर दिया गया है। घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर की है। वहां रहने वाली महिला पत्रकार ने पासपोर्ट रिन्युअल के लिए आवेदन दिया था। पुलिस वेरिफिकेशन के लिए दरोगा देवेंद्र सिंह महिला के निवास पर पहुंचा था। उसके जाने के बाद महिला ने ट्विटर पर गृहमंत्री, विदेश मंत्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पासपोर्ट विभाग और गाजियाबाद पुलिस को शिकायत की है। जिसमें महिला ने कहा कि दारोगा ने उससे दुर्व्यहार किया और गले लगने के लिए कहा। शिकायत के आधार पर एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर इंदिरापुरम एएसपी को जांच सौंपी है। एसएसपी ने महिला पत्रकार से थाने में लिखित शिकायत देने के लिए कहा है।