Rashtriya Pioneer Pride: अखिलेश यादव ने की घायलों की मदद अखिलेश यादव ने की घायलों की मदद ================================================================================ Dilip Thakur on 18/07/2018 11:42:00 एक्सप्रेस-वे पर रुकवाया काफिला लखनऊ। उत्तरप्रदेश के के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वे सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों की मदद करते दिखाई दे रहे हैं। यह मामला आगरा एक्सप्रेस-वे का है। एक्सप्रेस-वे पर अचानक आए मवेशी को बचाने के प्रयास में एक कार पलट गई थी। कार में इस्कॉन मंदिर के साधु सवार थे। दुर्घटना के चंद मिनट बाद ही अखिलेश यादव का काफिला वहां से गुजरा। अखिलेश ने तुरंत अपनी कार रुकवाई और कार से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त कार के समीप पहुंचे। अखिलेश के रुकते ही पूरा काफिला रुक गया और सुरक्षाकर्मी व पीछे की कारों में सवार उनके समर्थक भी वहां पहुंचे। अखिलेश ने सुरक्षाकर्मियों व समर्थकों की मदद से कार में सवार चारों घायलों को निकाला। अपने काफिले की एक कार में इन घायलों को बैठा कर तुरंत लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रवाना किया। मदद की यह तस्वीरें जब अखिलेश के ट्विटर अकाउंट पर डाली गईं तो तस्वीरें वायरल हो गई। अखिलेश ने तस्वीरों के साथ यह भी लिखा कि हाईवे पर होने वाली इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को तुरंत प्रबंध करना चाहिए ताकि आवारा पशु सड़क पर न आ सकें। अखिलेश की यह तस्वीरें कई बार रि-ट्वीट की जा चुकी हैं। पुलिस के अनुसार घायलों में साधु आनादेश्वर दास, प्रभाकर दास व मीरा जाधव और कार चालक शामिल हैं। वे लखनऊ से मथुरा जा रहे थे।