Rashtriya Pioneer Pride: 9 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान 9 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान ================================================================================ Dilip Thakur on 08/08/2018 13:18:00 मुंबई में दो अन्य आंदोलन भी मुंबई। मराठा संगठनों ने 9 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है। आंदोलन से जुड़े संगठनों के पदाधिकारी व समन्वयकों की बैठक बुधवार को औरंगाबाद में हुई। आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन के दो वर्ष 9 अगस्त को पूर्ण हो रहे हैं। आंदोलन से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा है कि 9 अगस्त को शांतिपूर्ण बंद की अपील की गई है। हम लोग सरकार से असहयोग आंदोलन करेंगे। आंदोलन के दौरान हमारे समाज के 18 लोग अब तक आत्महत्या कर चुके हैं। उधर महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों की तीन दिनी हड़ताल जारी है और 9 अगस्त को इसका आखिरी दिन है। 9 अगस्त को ही मुंबई में एक और आंदोलन भी होगा। इसका आह्वान भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) ने किया है। यूनियन के पदाधिकारियों के अनुसार मजदूरों, किसानों और खेत मजदूरों के साथ शाम 5 बजे चर्चगेट स्टेशन से हुतात्मा चौक पर मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद आंदोलनकारी प्रदर्शनकारी गिरफ्तारी देंगे।