Rashtriya Pioneer Pride: 3 लोगों को नया जीवन दे गई अंजली

3 लोगों को नया जीवन दे गई अंजली
================================================================================
Dilip Thakur on 13/08/2018 11:30:00

14 वर्षीय बेटी के अंगदान किए
माता-पिता ने

इंदौर। 14 वर्षीय अंजली तलरेजा
अनंत यात्रा पर जाते-जाते तीन
लोगों को नया जीवन प्रदान कर
गई। अंजली पिछले दिनों
दुर्घटना में घायल हो गई थी।
डॉक्टरों ने गत दिवस उसे ब्रेन
डेड घोषित कर दिया था। दु:ख की इस
घड़ी में भी माता-पिता ने साहस
दिखाते हुए निर्णय लिया कि
अंजली के अंगदान करेंगे। अंजली
का लिवर और दोनों किडनी दान की
गईं।
इंदौर में इतनी कम उम्र में
किसी के अंगदान करने का यह
दूसरा मामला है। दुर्घटना के
बाद अंजलि को पिता संतोष तलरेजा
ने प्राइवेट हॉस्पिटल में
भर्ती कराया था। रविवार को शहर
में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और
लिवर तथा दोनों किडनी मरीजों को
ट्रांसप्लांट करने के लिए
संबंधित अस्पतालों में
पहुंचाई गईं। जहां तीन मरीजों
को यह अंग ट्रांसप्लांट किए गए।
इंदौर में अंगदान का यह 34वां केस
था। माता-पिता अंजली का हार्ट
भी दान करना चाहते थे लेकिन
डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि
हार्ट उपयोगी नहीं रह गया था।
उसे किसी अन्य मरीज को
ट्रांसप्लांट नहीं किया जा
सकता था।