Rashtriya Pioneer Pride: नेताओं, अभिनेताओं पर 119 करोड़ बकाया नेताओं, अभिनेताओं पर 119 करोड़ बकाया ================================================================================ Dilip Thakur on 14/08/2018 14:08:00 ट्रैफिक रुल्स तोड़ने का मामला मुंबई। ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-चालान सिस्टम लागू करने के बाद कई नेता, अभिनेता और अन्य खास लोगों के चालान बनते जा रहे हैं। जैसे ही कोई वाहन ट्रैफिक रुल्स का उल्लंघन करते हुए कैमरे में रिकॉर्ड होता है उसका ई-चालान जारी हो जाता है। इन खास लोगों पर 119 करोड़ रुपए की चालान की राशि बकाया हो चुकी है लेकिन पुलिस इसे वसूल नहीं पा रही है। इन खास लोगों में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस भी शामिल हैं। उनकी दो कारों पर जुर्माने की 13 हजार रुपए की राशि बकाया है। आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस ऐप के माध्यम से वीवीआईपी और वीआईपी लोगों के बारे में जानकारी हासिल की, जिन्होंने ट्रैफिक रुल्स का उल्लंघन करने के बावजूद जुर्माने की राशि नहीं चुकाई है। मुख्यमंत्री फडणवीस दो कारों का उपयोग करते हैं। जनवरी से अगस्त तक इन कारों ने 13 बार ट्रैफिक रुल्स का उल्लंघन किया। राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते के बेटे उमेश पर भी 1 हजार रुपए जुर्माना राशि बकाया है। राज ठाकरे, अरबाज खान, कपिल ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने भी जुर्माना नहीं भरा है। इस संबंध में मुंबई पुलिस का कहना है कि स्पीड कैमरे के जरिए ट्रैफिक चालान आॅटोमेटिक बनते रहते हैं। सुरक्षा कारणों से सीएम के काफिले की गाड़ियों को तय सीमा से अधिक गति से चलने की छूट है लेकिन कैमरों के सामने से जब काफिला तेज गति से गुजरता है तो तय सीमा से अधिक स्पीड से गाड़ी चलाने का ई-चालान बन जाता है। पुलिस का कहना है कि यह तकनीकी मामला है। सीएम के काफिले की गाड़ियों के ई-चालान न बने इसके लिए कम्प्यूटर सिस्टम में सुधार किया जा रहा है।